27 Nov 2019

How to adsense identity verification pan card | google adsense identity verification कैसे करें

adsense identity verification

google adsense identity verification, successful  वेरीफाई करें  सिर्फ 2 दिन में

  नमस्कार दोस्तों मैं आपका दोस्त jasvendra parmar आपका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं अपनी website में जिसका नाम है कुछ नया सीखे और आज हम सीखेंगे 

adsense identity verification

 के बारे  मैं आपको  डिटेल में समझाऊंगा क्या अपलोड करना है और क्या नहीं करना है कैसे आप 2 दिन में अपने ऐडसेंस identity verification, successful करवा सकते हैं  लेकिन उससे पहले 

गूगल ऐडसेंस से जुड़ी कुछ  जानकारी

दोस्तों क्या आपने अभी अभी कुछ दिन पहले गूगल ऐडसेंस में साइन अप किया है और वहां से कुछ पैसे भी कमाए हैं लेकिन आपको बता दूं कि आप जब तक गूगल ऐडसेंस से पेमेंट नहीं ले सकते जब तक आप यह 2 स्टेप फॉलो नहीं कर लेते 
1.पहला जैसा कि आप जानते हैं कि जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में $10 से ज्यादा हो जाते हैं तो आपको नेशनल identity verification, करवाना बहुत जरूरी है ये अभी अभी लागू हुआ है इंडिया में तो हमें सबसे पहले अपनी पहचान बतानी होती है गूगल ऐडसेंस को जब आपका आईडेंटिटी वेरीफिकेशन सक्सेसफुल हो जाता है उसके बाद
2. दूसरा ऑप्शन आता है कि आपको अपना address वेरीफाई कराना होता है जोकि गूगल ऐडसेंस की तरफ से 6 नंबर का pin पोस्ट के द्वारा आपको पिक भेजा जाता है वो वह पिन आपको गूगल ऐडसेंस में बताई हुई जगह पर डालना होता है और फिर उसके बाद आप के पते की पुष्टि हो जाती है यानी कि verify हो जाता है 
चलिए इस पिन के बारे में हम अगले आर्टिकल में पूरी जानकारी लेंगे 

आज हम सीख लेंगे के अपने ऐडसेंस अकाउंट को आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कैसे करवाते हैं
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप सीख लेते
 1st. step 
सबसे पहले आप अपने गूगल ऐडसेंस में लॉगइन हो जाइए और open कीजिए 

 उसके बाद आप जहां आप का मेन बैलेंस शो होता है उसके ऊपर टॉप राइट साइड में थ्री डॉट्स दिखाई देंगे उसके ऊपर आपको क्लिक करना है उसके बाद  view payments per click  करना है
adsense view payments

उसके बाद दोस्तों एक पेज ओपन होगा जैसे ही आप नीचे जाओगे तो वहां पर मैंने सेटिंग का एक ऑप्शन होगा उसके ऊपर आप क्लिक कीजिए 
और आप अपना एड्रेस चेक कीजिए कि जो डाक्यूमेंट्स आप अपलोड करने वाले हैं उस डाक्यूमेंट्स का एड्रेस और आपके ऐडसेंस का एड्रेस सेम है या नहीं अगर कुछ चेंज है तो उसे बदल करके सही करें इससे इजी होगा क्योंकि आने वाले समय में शायद कुछ अपडेट आ जाएं ऐडसेंस की तरफ से  के आप के डाक्यूमेंट्स और आपके दिए गए adsense अकाउंट में एड्रेस मैच नहीं होता है तो इसलिए शायद आप का वेरिफिकेशन फेल हो सकता है तो मेरी एडवाइस है कि आप सेम एड्रेस ही डालें और सेम नाम ही डालें क्योंकि आपके  डाक्यूमेंट्स में है और आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में है और वही आपके बैंक अकाउंट में है 
वैसे दोस्तों मैं आपको यह भी बता दूं कि आपका आईडेंटिटी वेरिफिकेशन आपको वेरीफाई करने के लिए ऐडसेंस कहता है और आपको पिन भेज कर आप का एड्रेस वेरीफाई करता है वह जानना चाहता है कि जिस व्यक्ति ने अकाउंट बनाया है क्या यह वही आदमी है या कोई और क्या उसका यह सही एड्रेस है या फिर एड्रेस कोई और है तो इसलिए यह दोनों स्टेप करना बहुत जरूरी है एड्स इसलिए ऐसा करता है ताकि हमारा अकाउंट सुरक्षित रहे सेफ रहे  और ऐसा करना भी चाहिए
5 सेकंड में अपने इमेज का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें 
 2nd step
दोस्तों आप को यहां पर चार ऑप्शन मिलते हैं अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए
  1. PAN card
  2. driving licence
  3. voter ID
  4. passport
इन चार ऑप्शन में से आपको कोई एक सेलेक्ट करके जो भी आपके पास अवेलेबल है उसे आप अपलोड कर सकते हैं लेकिन अपलोड करने से पहले आपको एक जरूरी बात बताना चाहता हूं वह यह है कि आप यहां पर आधार कार्ड बिल्कुल भी मत डालिए गा क्योंकि यह अप्रूवल नहीं होगा
मेरी बताई इन बातों का ध्यान रखें
आप जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने वाले हैं उनका फोटो अच्छी तरीके से लें जैसे कि मान लो आप अपने मोबाइल से उस डाक्यूमेंट्स का फोटो लेते हैं example के तौर पर 
 PAN card not clear

आपने अपने पैन कार्ड का फोटो लिया है तो आप उसे ना तो अंधेरे में लें क्योंकि अंधेरे में ऐसा होता है कि अंधेरा होता है तो वह स्पष्ट दिखता नहीं है और अगर आप फ्लैशलाइट का यूज़ करते हैं तो उसके ऊपर जो फ्लैश फोकस आ जाता है तो उससे भी वह स्पष्ट नहीं दिखता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए दूसरी बात अगर आप सोचते हैं कि मैं ज्यादा उजाले में यानी धूप में  sunlight मै लूंगा तो आपका फोटो साफ दिखाई देगा तो ऐसा भी बिल्कुल नहीं है क्योंकि वहां पर भी थोड़ी चमक आ जाती है और वहां  चमक है हाईलाइट हो जाती है तो आपका डाक्यूमेंट्स अप्रूवल नहीं होता है आप ऐसी जगह पर ले जहां पर क्लियर उजाला हो अच्छी तरह से उसका कैप्चर करें और उसके बाद में उसे आप एडिट बिल्कुल भी ना करें क्योंकि अगर आप एडिट करते हैं तो यह डाक्यूमेंट्स आपका मान्य नहीं होगा अप्रूवल नहीं होगा और आपका वेरिफिकेशन फेल हो जाएगा तो आप अच्छी तरह से क्लियर फोटो ले । आप उसे क्रॉप कर सकते हैं जैसे कि मान लो कि अपने एक टेबल या जमीन के ऊपर उसका फोटो लिया है और उसे आप  crop सकते हैं इतना  कीजिए ताकि अगर कोई देखे तो उसको लगे कि यह टेबल के ऊपर फोटो लिया गया है और फोटो भी साफ होना चाहिए तो इन बातों का विशेष ध्यान 
रखें दिए गए इमेज को ओपन करके देखें

kinemaster pro. free download


चलिए !  आगे बढ़ते हैं  चलिए आपने अपना इमेज भी रेडी कर लिया है तो अब इसे अपलोड करेंगे दोस्तों जब आपके ऐडसेंस में $10 से ज्यादा हो जाते हैं तो वहां पर एक नोटिफिकेशन मिलता है आपको आईडेंटिटी वेरिफिकेशन का जो कि रेड कलर में होता है उसके टॉप right side में आपको एक बटन मिलता है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
उसके बाद दोस्तों आपको यहां पर एक फॉर्म ओपन होगा क्योंकि इस तरीके का होगा
AdSense identity verification form
AdSense identity verification form
अब आपको इसे ध्यान से पढ़ना है रीड करना है और उसके बाद में एक  नीले कलर का अपलोड बटन क्लिक करना है अब आपको अपने गैलरी में जो फोटो खींचा है वह यहां पर अपलोड करना है यह थोड़ा टाइम लेगा उसके में यह अपलोड हो जाएगा दोस्तों अपलोड होने के बाद में इस तरीके 
का आपको एक पॉपअप मिलेगा जहां पर कुछ मैसेज आपको सो होगा और बस हो गया आपका काम अब आपको बस वेट करना है एक या 2 दिन का आपको एक मेल मिलेगा मेल में आपको इसका जवाब दिया जाएगा कि आपका डाक्यूमेंट्स अप्रूवल हुआ है या नहीं मेल कुछ इस तरीके का होगा
AdSense identity verification form
जब आपको इस तरीके का मेल मिलेगा तो आपका identity verification, successful हो गया होगा दोस्तों आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट कीजिए पोस्ट को लाइक कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए
अगर आप फिर भी कुछ कंफ्यूज हो तो इस वीडियो को देखें आप हमारी यह पोस्ट भी पढ़ सकते हैं काफी इंटरेस्टिंग है जो कि मेरा एक खुद का ब्लॉग है नाम है? Jasvendra parmar 


NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner