16 Nov 2019

airtel set top box | how to update software

Airtel set top box how to free update software in your home हिंदी में  सीखें


नमस्कार दोस्तों कुछ नया सीखे में आपका बहुत-बहुत स्वागत है और आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने एयरटेल के सेटअप बॉक्स में न्यू सॉफ्टवेयर कैसे update कर सकते हैं वह भी अपने घर में और खुद से तो बने रहिए हमारे साथ.

 Airtel setup box update Kyon Karen?
दोस्तों इस की जरूरत जब पड़ती है जब आप का सेटअप बॉक्स या तो स्ट्रक होता है या फिर हैंग होता है या फिर जो आपको नए फ्यूचर आए हैं वह आपको नहीं मिल रहे हैं तो ऐसे में आप उसे update करें 

Airtel setup box new software update kaise karen

तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने टीवी और सेटअप बॉक्स दोनों को बंद कर देना है और 1 मिनट तक बंद रखना है उसके बाद में आप पहले अपनी टीवी को चालू कीजिए और कुछ सेकंड बाद आप अपने सेटअप बॉक्स के रिमोट कंट्रोल को अपने हाथ में रखिए और सेटअप बॉक्स को ऑन कीजिए उसके बाद कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस आएगा आपकी टीवी स्क्रीन के ऊपर आयेगा

क्या दोस्तों आप एयरटेल का सेटअप बॉक्स खरीदना चाहते हैं ?

अगर अभी आप खरीदते हैं तो आपके लिए अच्छा ऑफर है लिंक पर जाएं👉  HD set-topbox Offers 



 please wait initialising...
लिख कर आएगा तभी आपको चार बार एग्जिट बटन आपने रिमोट कंट्रोल में दबाना है उसके बाद

जल्दी से 2-4-6-5 button दबाना है और फिर उसके बाद कुछ तरीका आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा

अब अपने रिमोट में ओके का बटन दबाएं और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट होना शुरू हो जाएगा यहां पर कुछ टाइम ले सकता है करीब 5 से 10 मिनट तक ले सकता है और यहां पर कुछ इंटरनेट या वाईफाई वगैरह की जरूरत नहीं पड़ती है ऑटोमेटिक सेटेलाइट के जरिए जो उसका सिग्नल होता है उसी से अपडेट होता है


दोस्तों अगर जब सॉफ्टवेयर अपडेट होता है इस टाइम पर आपको अपना सेटअप बॉक्स बिल्कुल भी स्विच ऑफ यानी बंद नहीं करना है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप का सेटअप बॉक्स का जो सॉफ्टवेयर है करप्ट हो सकता है आप इस टाइम पर सेटअप बॉक्स बंद मत कीजिए

दोस्तों जब यह प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा तो आप का सेटअप बॉक्स ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगा और उसके बाद सक्सेसफुल आपका सॉफ्टवेयर अपडेट हो गया होगा। 
दोस्तों अगर आप ऐसे ही पोस्ट और पढ़ना चाहते हैं जेसै कि 

REMOTE CONTROL KAISE CHECK KARTE HAI

 तो आप हमारे दूसरे ब्लॉग पर भी पढ़ सकते हैं मेरा दूसरा blog ऐसे ही  टॉपिक की वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे
YouTube channel को सब्सक्राइब कर सकते हैं 
आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब करते हैं तो आपको है ऐसे ही मजेदार विडियो देखने के लिए आप को मिलेंगे जो कि बहुत नॉलेजेबल हैं तो आप उसे भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और दोस्तों एयरटेल सेटअप बॉक्स का जो प्रोसेस है अगर आपको समझ में नहीं आया हो तो नीचे वीडियो मिल जाएगा आप उस वीडियो को देखें 


आप आसानी से समझ जाएंगे घर बैठे आप अपने एयरटेल सेटअप बॉक्स को अपडेट कर सकते हैं आशा करता हूं आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसे लाइक करें आपका हमारे ब्लॉग पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे जरूर लिखें  आप हमारी यह पोस्ट भी पढ़ सकते हैं 

फेसबुक पेज कैसे बनाए और इसके  क्या है फायदे ?

NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner